मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. local train services affected in mumbai
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (14:33 IST)

बोरीवली स्टेशन के पास बिजली का तार टूटा, लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित

mumbai
मुंबई। उत्तरी मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को बिजली का ओवरहेड तार टूट जाने से लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। 3 लोकल ट्रेन रोक दी गई है जबकि कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। 
 
पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि तार टूट जाने के कारण एक वातानुकूलित (एसी) ट्रेन सहित तीन लोकल ट्रेनों को रोक दिया गया, जबकि अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि दहिसर और बोरीवली स्टेशनों के बीच, चर्चगेट जाने वाली फास्ट लाइन पर तार टूटने के बाद सुबह करीब 10 बजे से ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं।
 
पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने बताया कि सुबह करीब 11 बजकर 35 मिनट पर तार को ठीक कर दिया गया और ट्रेन सेवाएं धीरे-धीरे सामान्य हो जाएंगी।
 
पश्चिम रेलवे के पास दक्षिण मुंबई में चर्चगेट और पालघर जिले के दहानू स्टेशन के बीच 128 किमी लंबा एक उपनगरीय गलियारा है। उपनगरीय सेवा को मुंबई की जीवनरेखा माना जाता है और लोकल ट्रेनों में प्रतिदिन लगभग 35 लाख यात्री यात्रा करते हैं।
ये भी पढ़ें
मुझे और मेरे परिवार को तो पहले ही तबाह कर दिया : अतीक अहमद