मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. letter to maharashtra cm by farmer
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (15:10 IST)

कर्ज में डूबे किसान का सीएम शिंदे को पत्र, लिखा- आत्महत्या ही एकमात्र विकल्प

eknath shinde
Maharashtra News : महाराष्ट्र के हिंगोली में करीब 20 लाख रुपए के कर्ज में डूबे एक किसान ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर अपनी फसल के नुकसान का मुआवजा मांगा। उसने कहा कि अगर उसे मुआवजा नहीं मिला तो उसके पास आत्महत्या करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होगा।
 
हिंगोली के सेनगांव तालुका के सपतगांव के रहने वाले गजानन नारायण अवचार ने 23 जुलाई को मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा कि उनके पास एक हेक्टेयर भूमि पर अनार के बागान हैं।
 
किसान ने दावा किया कि वह कोविड-19 महामारी के बाद से किसी भी बाजार में अपनी उपज नहीं बेच पाया है और 2 साल से फसल संक्रमित होने के कारण उसका नुकसान बढ़ कर 50 लाख रुपए तक हो गया है।
 
यह पत्र 24 जुलाई को मुख्यमंत्री सचिवालय को सौंपा गया। पत्र में अवचार ने दावा किया कि उसके पास अपने 5 सदस्यों वाले परिवार का भरण-पोषण करने के लिए कमाई का कोई साधन नहीं है, उस पर एक बैंक का लगभग 5 लाख रुपए और दूसरे वित्तीय संस्थान का 15 लाख रुपए का कर्ज है।
 
किसान ने यह भी दावा किया कि उसे बैंक से नोटिस मिल रहे हैं और कर्ज नहीं चुका पाने के कारण उसे मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
शीर्ष पुरातत्वविदों ने की मकबरा हटाने की मद्रास हाईकोर्ट के फैसले की निंदा