शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Leander peas joins Trinmool congress
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (13:59 IST)

राजनीति के मैदान में लिएंडर पेस, ममता की पार्टी में शामिल

राजनीति के मैदान में लिएंडर पेस, ममता की पार्टी में शामिल - Leander peas joins Trinmool congress
पणजी। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में यहां शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। तटीय राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आई बनर्जी ने पार्टी में शामिल होने पर पेस का स्वागत किया।
 
इस दौरान लिएंडर पेस ने कहा, जब मैं 14 साल का था, ममता खेल मंत्री थीं। उन्होंने मुझे मेरे सपने को हासिल करने में सक्षम बनाया। अब मैं संन्यास ले चुका है। मैं ममता के मार्गदर्शन में आया हूं।
 
ममता ने कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि लिएंडर पेस टीएमसी में शामिल हो गए हैं. ममता ने कहा, वे मेरे छोटे भाई की तरह हैं।
 
टीएमसी ने ट्वीट कर कहा, हम यह जानकारी देकर खुशी हैं कि लिएंडर पेस ममता बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुए। हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि इस देश में हर एक व्यक्ति लोकतंत्र की सुबह को देखे जिसका हम 2014 से इंतजार कर रहे हैं।
 
ममता बनर्जी के खिलाफ दक्षिण कोलकाता से 2004 का लोकसभा चुनाव लड़ने वाली अनुभवी अभिनेत्री और कार्यकर्ता नफीसा अली भी टीएमसी में शामिल हुईं।
ये भी पढ़ें
Live Updates : काशिफ का नवाब मलिक को जवाब, मैं समीर वानखेड़े को नहीं जानता