मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Preparations intensified for Narendra Modi's visit
Written By एन. पांडेय
Last Updated : शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (09:28 IST)

मोदी के 5 नवंबर के केदारनाथ दौरे को लेकर तैयारियां हुईं तेज, आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का करेंगे अनावरण

मोदी के 5 नवंबर के केदारनाथ दौरे को लेकर तैयारियां हुईं तेज, आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का करेंगे अनावरण - Preparations intensified for Narendra Modi's visit
देहरादून। 5 नवंबर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर उत्तराखंड देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड मंदिर को विशेष रूप से सजाने में जुटा हुआ है। गुरुवार को मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन केदारनाथ जाकर तैयारियों का जायजा लिया।
 
6 नवंबर को बाबा केदार के कपाट बंद होने से 1 दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी केदार पुरी पहुंच केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे। यह मूर्ति 35 टन वजन की है और कर्नाटक में बनाई गई है। इसे सितंबर में चिनूक से धाम पहुंचाया गया था।

 
नवंबर 2019 से 3 चरणों में आदि गुरु शंकराचार्य समाधि स्थल का कार्य शुरू किया गया। इसके दूसरे चरण का काम लगभग पूरा हो गया है। अब समाधि स्थल में आदि गुरु शंकराचार्य की 35 टन वजनी मूर्ति को भी स्थापित कर दिया गया है। इस मूर्ति को अभी कपड़े से ढंका गया है। मोदी 5 नवंबर को मूर्ति का अनावरण करेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के ठीक सामने बनाई गई गुफा में रात्रि विश्राम कर योग ध्यान भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
कुत्ते ने किया शेर पर अटैक, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल