शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Lalu son Tejpratap engagement with Aishwarya Rai
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 अप्रैल 2018 (16:23 IST)

लालू के बेटे की ऐश्वर्या राय से सगाई

Lalu son
राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े पुत्र विधायक तेजप्रताप यादव और पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पौत्री व पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय की पुत्री ऐश्वर्या की सगाई बुधवार को हुई।
 
गांधी मैदान के पास स्थित एक होटल में हुए सगाई समारोह में दोनों परिवार के सदस्य शामिल हुए। विवाह 12 मई को पटना में होगा। 
 
सगाई के बाद तेजप्रताप ने एक भावुक ट्वीट कर अपने पिता लालू प्रसाद यादव को भी याद किया। इस ट्वीट में तेज प्रताप ने लिखा था, 'मिस यू पापा।'  लालू इस समय दिल्ली के एम्स में भर्ती है। इस कार्यक्रम में तेजप्रताप और ऐश्वर्या के नजदीकी रिश्तेदार मौजूद थे। 

सगाई से पहले होटल पहुंची लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती ने कहा कि पापा यहां नहीं हैं, ये सबसे बड़ी कमी है हमारे लिए, वो रहते तो बात कुछ और होती। 

तेज प्रताप यादव नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे, जबकि उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री थे।
ये भी पढ़ें
आपका कुत्ता नहीं लगा सकता भूकंप का पूर्वानुमान