Viral Video :  Anandiben Patel का दावा- Kumbhkarna टेक्नोक्रेट था, 6 महीने सोता नहीं था, बनाता था हथियार  
					
					
                                          आनंदी पटेल ने कहा- ऋषि भारद्वाज ने बनाया हवाई जहाज
                                       
                  
				  				 
								 
				  
                  				  Anandiben Patel said Kumbhakarna Technocrat, Secretly Made Machines For 6 Months : उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुंभकर्ण को लेकर अजीब दावा किया है। लखनऊ में आयोजित एक दीक्षांत समारोह में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुंभकर्ण 6 महीने सोता नहीं था बल्कि हथियार बनाता था। उन्होंने कहा कि हवाई जहाज राइट बंधुओं ने नहीं बल्कि ऋषि भारद्वाज ने बनाया था और बॉम्बे की चौपाटी पर 1 किलोमीटर तक उड़ाया था। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने राज्यपाल के बयान पर करारा तंज कसा है।
				  																	
									  				  
	सोमवार को लखनऊ के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी के 9वें दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि विदेश से लोग आए और हमारी टेक्नोलॉजी और आइडिया लेकर चले गए और उसको लेकर पढ़ा और खोज की। हमें अपने अविष्कारों के बारे में पता होना चाहिए। राज्यपाल ने यह भी दावा किया कि कुंभकर्ण सोता नहीं था, बल्कि वह हथियार बनाता था। 
				  						
						
																							
									  
	
	
	
		ऋषि भारद्वाज ने बनाया हवाई जहाज : राज्यपाल ने इसके बाद दावा किया कि कि रावण का भाई कुंभकर्ण एक टेक्नोक्रेट था। वह साल के अधिकांश समय गुप्त रूप से हथियार बनाने का काम करता था  राज्यपाल ने कहा कि दुनिया का पहला हवाई जहाज राइट बंधुओं ने नहीं, बल्कि वैदिक ऋषि भारद्वाज ने बनाया था, जिन्होंने इसे बॉम्बे की चौपाटी पर एक किलोमीटर तक उड़ाया था। यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई दूसरा देश उसकी तकनीक न चुरा ले, वह रावण के कहने पर गुप्त रूप से हथियार बनाता था।
 				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  				  																	
									  आनंदी पटेल ने दीक्षांत समारोह में दावा किया कि माता सीता को रावण पुष्पक विमान से लंका ले गया था। यह बहुत लोग नहीं जानते। विमान का यह आविष्कार 5000 साल पुराना है। उन्होंने सवाल किया कि क्या हम जानते हैं कि पुष्पक विमान किसने, कहां और कब बनाया था?  Edited by : sudhir sharma