बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Schools closed in Gurugram and Noida due to pollution
Last Modified: मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (00:49 IST)

दिल्ली के बाद गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल बंद, लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

Delhi Pollution
Delhi Pollution Case : दिल्ली-एनसीआर में ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएंगी। दिल्ली के बाद गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिला प्रशासन ने सोमवार रात को सभी विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक की प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया और कहा कि क्षेत्र में खराब वायु गुणवत्ता के कारण पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ‘चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना’ (जीआरएपी) का चौथा चरण लागू होने के बाद यह निर्णय आया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो जिले शामिल हैं।
कलेक्टर मनीष कुमार वर्मा ने एक आदेश में कहा, वायु प्रदूषण के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी विद्यालयों को जीआरएपी के चौथे चरण के तहत  सूचीबद्ध कार्रवाई का पालन करने का निर्देश दिया जाता है। यह निर्देश दिया जाता है  कि सभी स्कूल 23 नवंबर तक प्री-स्कूल से 12वीं कक्षा तक की प्रत्यक्ष कक्षाएं बंद रखेंगे और केवल ऑनलाइन मोड में कक्षाएं संचालित करेंगे।
गाजियाबाद के कलेक्टर इंद्र विक्रम सिंह ने गंभीर प्रदूषण स्तर का हवाला देते हुए  इसी तरह के निर्देश जारी किए। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सिंह ने कहा, गाजियाबाद में पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल ऑफलाइन कक्षाओं के लिए बंद रहेंगे और अगली सूचना तक केवल ऑनलाइन मोड में संचालित होंगे।
दिल्ली विश्वविद्यालय में ऑनलाइन कक्षाएं : दिल्ली विश्वविद्यालय ने शहर में वायु गुणवत्ता के बिगड़ते स्तर के बीच घोषणा की कि वह 23 नवंबर तक ऑनलाइन  कक्षाएं संचालित करेगा। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र  (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खतरनाक रूप से उच्च स्तर पर  पहुंच गया है, जिससे स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। शाम चार बजे दिल्ली में एक्यूआई 494 था।
एक अधिसूचना में, विश्वविद्यालय ने कहा, दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों और  विभागों के छात्रों के व्यापक हित में यह निर्णय लिया गया है कि कक्षाएं शनिवार  23 नवंबर, 2024 तक ऑनलाइन माध्यम में संचालित की जाएंगी। सोमवार, 25  नवंबर 2024 से भौतिक माध्यम में नियमित कक्षाएं फिर से शुरू होंगी। इसमें कहा  गया कि हालांकि परीक्षा और साक्षात्कार का कार्यक्रम अपरिवर्तित रहेगा।
(इनपुट एजेंसियां)  
ये भी पढ़ें
दिल्ली की सियासत गर्म, क्या कृत्रिम बारिश से निकलेगा दिल्ली प्रदूषण का हल?