प्रियंका गांधी बोलीं, दिल्ली आना गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा
Priyanka Gandhi on Delhi Pollution : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केरल के वायनाड में लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान होने के बाद दिल्ली लौटने पर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वापस आना गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा था। वायनाड संसदीय सीट पर मतदान समाप्त होने के बाद प्रियंका हाल ही में दिल्ली लौटी हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि वायनाड से दिल्ली वापस आना एक गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा था। धुंध की चादर आकाश से देखने पर और भी हैरान कर देने वाली लगती है। उनके अनुसार, वायनाड में हवा साफ है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 35 है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि दिल्ली का प्रदूषण हर साल बदतर होता जा रहा है। हमें मिलकर स्वच्छ हवा के लिए समाधान ढूंढना चाहिए। यह किसी एक पार्टी की बात नहीं है, यह सभी के लिए एक गंभीर मुद्दा है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी समस्याओं वाले लोगों के लिए सांस लेना ऐसी हवा में व्यावहारिक रूप से असंभव है। हमें इसके बारे में कुछ करना होगा।
दिल्ली के कई हिस्सों में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोहरा छाया रहा और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में रहा। दिल्ली के 39 निगरानी स्टेशनों में से 32 में एक्यूआई का स्तर 400 के पार रहा।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से अपनी चुनावी पारी का आगाज कर रही हैं। प्रियंका के भाई और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने के बाद यहां उपचुनाव हुआ है।
Edited by : Nrapendra Gupta