शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. RBI alerts about deepfake videos
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (16:40 IST)

RBI ने सोशल मीडिया पर प्रसारित गवर्नर दास के फर्जी वीडियो को लेकर आगाह किया

कहा कि आरबीआई कभी भी कोई वित्तीय निवेश सलाह नहीं देता है

RBI ने सोशल मीडिया पर प्रसारित गवर्नर दास के फर्जी वीडियो को लेकर आगाह किया - RBI alerts about deepfake videos
RBI's alert regarding deepfake video: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जनता को सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे गवर्नर शक्तिकान्त दास (Shaktikanta Das) के 'डीपफेक' यानी फर्जी वीडियो (deepfake video) के प्रति आगाह किया है। इस वीडियो में केंद्रीय बैंक की तरफ से कुछ निवेश योजनाएं शुरू किए जाने या उसका समर्थन करने का दावा किया गया है।ALSO READ: अर्थव्यवस्था में तेजी के संकेतों से हुई दूसरी तिमाही की शुरुआत : आरबीआई
 
गवर्नर के फर्जी वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित किए जा रहे : आरबीआई ने मंगलवार को बयान में वित्तीय सलाह देने वाले सोशल मीडिया पर प्रसारित 'शीर्ष प्रबंधन के डीपफेक वीडियो' पर जनता को आगाह किया। इसमें कहा गया कि भारतीय रिजर्व बैंक के संज्ञान में आया है कि गवर्नर के फर्जी वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित किए जा रहे हैं। इसमें आरबीआई द्वारा कुछ निवेश योजनाओं को शुरू किए जाने या समर्थन करने का दावा किया गया है।ALSO READ: कर्ज का मुख्य स्रोत बनी रहेगी घरेलू बचत : आरबीआई डिप्टी गवर्नर
 
आरबीआई ने ऐसे 'डीपफेक' वीडियो से सतर्क रहने को कहा : वीडियो में तकनीकी उपकरणों के उपयोग के माध्यम से लोगों को ऐसी योजनाओं में अपना पैसा निवेश करने की सलाह देने की कोशिश की गई है। बयान में कहा गया कि आरबीआई स्पष्ट करता है कि उसके अधिकारी ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हैं या उसका समर्थन नहीं करते हैं और ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी हैं। आरबीआई कभी भी कोई वित्तीय निवेश सलाह नहीं देता है। केंद्रीय बैंक ने जनता को सोशल मीडिया पर प्रसारित ऐसे 'डीपफेक' वीडियो को लेकर सतर्क रहने को कहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
LIVE: भारत की यात्रा पर आ सकते हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, तय नहीं हुई तारीख