मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 19 November 2024 live update
Last Updated : मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (09:45 IST)

दिल्ली-NCR में आज से 12वीं तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

Delhi polutation
Latest News Today Live Updates in Hindi: दिल्ली-एनसीआर में आज से 12वीं तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई, पल पल की जानकारी... 


09:44 AM, 19th Nov
पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों के आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में कम से कम 9 आतंकवादियों और 8 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। खैबर जिले के तिराह मैदान घाटी में चलाए गए अभियान के दौरान आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम के 2 कमांडर भी मारे गए।

07:43 AM, 19th Nov
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह धुंध की मोटी परत देखने को मिली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार AQI 488 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है। कई ट्रेने देरी से चल रही है। खराब विजिबिलिटी का उड़ानों पर भी असर। 

07:39 AM, 19th Nov
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ द्विपक्षीय बैठक की। 
-सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है, क्योंकि भारत के साथ हमारी साझेदारी समृद्ध और बहुआयामी है। हमने पिछले जनवरी में मेरी राजकीय यात्रा के दौरान शुरू की गई पहलों की प्रगति की समीक्षा की, साथ ही प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। 

07:36 AM, 19th Nov
-दिल्ली-एनसीआर में आज से 12वीं तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन लगेगी क्लासेस। 
-फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा में भी प्रशासन ने 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया।
-दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने 23 नवंबर तक और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने 22 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की घोषणा की। परीक्षा और साक्षात्कार का कार्यक्रम अपरिवर्तित रहेगा।
-मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में अगले पांच दिनों के लिए घने से घना कोहरा छाने की आशंका जताई है। 
ये भी पढ़ें
बाइडन के बाद स्टार्मर से मिले पीएम मोदी, नवाचार और प्रौद्योगिकी पर हुई बात