बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kerala Education Minister releases audio books
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 फ़रवरी 2022 (15:03 IST)

केरल के शिक्षामंत्री ने कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए ऑडियो पुस्तकें जारी की

केरल के शिक्षामंत्री ने कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए ऑडियो पुस्तकें जारी की - Kerala Education Minister releases audio books
तिरुवनंतपुरम। केरल शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को कक्षा 10 और 12 के लिए 'ऑडियो पुस्तकें' जारी की गईं। केरल शिक्षा अवसंरचना और प्रौद्योगिकी (काइट) के 'विक्टर्स' चैनल के जरिए 'फर्स्ट बेल' डिजटल कक्षाओं के संचालन के साथ ही यह पहल की गई है।
 
यहां आयोजित एक समारोह में शिक्षामंत्री वी. शिवनकुट्टी ने कक्षा 10 और 12 के पुनरावृत्ति भाग के लिए ऑडियो पुस्तकें जारी की। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कुछ सप्ताह बाद होने वाली हैं।
 
'काइट' के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के. अनवर सादात ने कहा कि 'काइट' द्वारा द्वारा विकसित और फर्स्ट बेल पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई ऑडियो पुस्तकें इस प्रकार बनाई गई हैं कि छात्र इनके इस्तेमाल से 10 घंटे में कक्षा 10 के सभी विषयों की पुनरावृत्ति कर सकेंगे। कक्षा 12 के लिए ऑडियो पुस्तकें 21 फरवरी से उपलब्ध होंगी जिनमें प्रति विषय डेढ़ घंटे की अवधि होगी।
ये भी पढ़ें
चर्चित मुद्दा: हिजाब विवाद से संवैधानिक अधिकारों के टकराव के हालात?