भोपाल में ASI ने पत्नी और साली को उतारा मौत के घाट
भोपाल। राजधानी भोपाल में पारिवारिक विवाद में दिनदहाड़े पुलिस विभाग में पदस्थ एक एसआई ने अपनी पत्नी और साली को मौत के घाट उतार दिया। मंगलवार सुबह पुराने भोपाल के ऐशबाग थाना इलाके में एएसआई योगेश मरावी ने पत्नी और साली की चाकू से गोंदकर हत्या कर दी। पत्नी और साली को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी एएसआई मौके से फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक डबल मर्डर का आरोपी योगेश मरावी वर्तमान में मंडला में पदस्थ है। योगेश मरावी ने की 10 साल बैहर की रहने वाली विनीता से हुई थी। पिछले काफी लंबे समय से पारिवारिक विवाद के चलते आरोपी की पत्नी अपनी बहन के साथ भोपाल के ऐशबाग इलाके में रह रही थी। मंगलवार सुबह जब घर में काम करने वाली नौकरानी घर पहुंची तभी एसआई योगेश मरावी घर में घुस गया। घर में घुसते ही आरोपी ने अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लगा, इस बीच बहन को बचाने के लिए आगे आई तब आरोपी ने उस पर भी हमला करना शुरु कर दिया। आरोपी एसआई तब तक वार करता रहा जब तक दोनों की मौत नहीं हो गई।
घर में विवाद की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने डॉयल 100 की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी एसआई हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी एसआई की तलाश में जुटी है।