रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Loot worth lakhs in broad daylight from the apartments of MLAs and MPs in Bhopal
Last Updated : बुधवार, 7 अगस्त 2024 (17:37 IST)

भोपाल में विधायकों-सांसदों के अपार्टमेंट से दिनदहाड़े में लाखों की लूट, अवैध रूप से चल रहा था शराब कंपनी का दफ्तर

भोपाल में विधायकों-सांसदों के अपार्टमेंट से दिनदहाड़े में लाखों की लूट, अवैध रूप से चल रहा था शराब कंपनी का दफ्तर - Loot worth lakhs in broad daylight from the apartments of MLAs and MPs in Bhopal
राजधानी भोपाल के पॉश इलाके में विधायकों-सांसदों के अपार्टमेंट से दिनदहाड़े में 12 लाख की लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लूट की यह घटना राजधानी के रचना नगर स्थित विधायक-सांसदों के अपार्टमेंट में अवैध रूप से चल रहे है शराब कंपनी के दफ्तर में की गई। हथियारबंद बदमाशों ने फ्लैट में संचालित हो रहे शराब कंपनी के दफ्तर पर धावा बोल कर कंपनी के मैनेजर पर पिस्टल अड़ाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश फ्लैट में एक बैग में रखे रुपए लेकर फरार हो गए। शराब कंपनी के मैनेजर से लूट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक सुबह साढ़े 8 बजे दो लोग फ्लैट में बने दफ्तर में पहुंचे थे। आरोपियों ने किसी पहचान वाले का नाम लेकर दरवाजा खुलवाया। दफ्तर में 63 साल के मैनेजर श्याम सुंदर जायसवाल थे. श्यामसुंदर ने आरोपियों से बातचीत की फिर उन्हें दफ्तर में अंदर बैठा लिया। मैनेजर जब अंदर पानी लेने गए तो बदमाशों ने इतनी ही देर में बैग में रखी पिस्टल निकाल ली। इसके बाद आरोपियों ने श्याम सुंदर की पीठ पर कट्टा अड़ा दिया और उसके बाद दफ्तर में रखे कैश रुपयों के बारे में पूछने लगे. रुपये के बारे में नहीं बताने पर जान से मारने की धमकी तक दी।

पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए राजधानी में नाकेबंदी कर दी है। शहर भर के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने कहा कि आरोपियों जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक रचना टॉवर में अवैध रूप से शराब कंपनी का दफ्तर चलाया जा रहा था।

दरअसल शहर के पॉश कॉलोनी माने जाने वाली  रचना नगर में विधायक और सांसदों का मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट बना हुआ है, जो वर्तमान और पूर्व सांसदों और विधायकों को आवंटित किए गए है। यहीं पर एक पूर्व विधायक को आवंटित फ्लैट में शराब कंपनी का दफ्तर अवैध रूप से चल रहा था। 
ये भी पढ़ें
UP : अस्पताल के वैक्सीन फ्रीजर में मिली बीयर की कैन, प्रतिरक्षण अधिकारी निलंबित