गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. भोपाल
  4. bhopal crime news : father tries to kill 8 yrs old daughter
Last Updated : बुधवार, 31 जनवरी 2024 (08:59 IST)

भोपाल में पिता ने ही रेता लाड़ली का गला

भोपाल में पिता ने ही रेता लाड़ली का गला - bhopal crime news : father tries to kill 8 yrs old daughter
Bhopal crime news : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में एक पिता ने अपनी ही 8 साल की बच्ची का गला रेतकर उसे झाड़ियों में फेंक दिया। हालांकि वह गला पकड़कर झाड़ियों से बाहर निकल आई और लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाकर कर बचा लिया।
 
पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार रात की है। आरोपी बेटी को बड़े पिता के यहां जाने का बोलकर घर से ले गया। रास्ते में सुनसान इलाके में गाड़ी रोककर उसका गला काट कर झाड़ियों में फेंक दिया।
 
आरोपी बेटी को मरा समझकर भाग गया था। उसका कहना है कि बच्ची उसकी बात नहीं सुनती थी और परेशान करती थी। इसी वजह से उसे मारा डाला।  
 
बहरहाल बच्ची अब सुरक्षित है और उसके गले में 2 गहरे घाव है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Weather Updates: कश्मीर से हिमाचल तक बर्फबारी, इन राज्यों में चली शीतलहर