शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. More than 16000 cases of corona in Kerala
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (22:53 IST)

केरल में कोरोना के 16000 से ज्यादा केस, धार्मिक समारोहों में ढील

केरल में कोरोना के 16000 से ज्यादा केस, धार्मिक समारोहों में ढील - More than 16000 cases of corona in Kerala
तिरुवनंतपुरम/अमरावती। केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 16,012 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,81,063 हो गई है। इससे पहले केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18,420 नए मामले सामने आए थे।
 
केरल के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 431 मरीजों की मौत दर्ज की गई, जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 61,626 हो गई। मौत के नए मामलों में 251 ऐसे मामले भी शामिल हैं, जिन्हें केंद्र के नए दिशा-निर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है, जबकि 214 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 27 मरीजों की मौत हुई।
 
केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 43,087 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 61,13,257 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,05,410 हो गई है।
 
धार्मिक कार्यक्रमों में 1500 की अनुमति : केरल सरकार ने अलुवा शिवरात्रि, मारामोन कन्वेंशन और अट्टुकल पोंगला सहित राज्य में सभी प्रमुख धार्मिक पर्वों और कार्यक्रमों में 1,500 लोगों के शामिल होने की मंजूरी देने का शुक्रवार को निर्णय किया।
 
इस संबंध में जारी एक सरकारी आदेश में लोगों को धार्मिक पर्वों और कार्यक्रमों में मास्क लगाने और उचित दूरी बनाए रखने सहित कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करते हुए शामिल होने का निर्देश दिया गया है।
 
इसमें कहा गया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 72 घंटे की आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट अथवा पिछले तीन माह में संक्रमित होने की रिपोर्ट दिखाने पर ही उन्हें धार्मिक समारोहों में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। 18 वर्ष से कम आयु वाले परिवार के साथ समारोह में शामिल हो सकते हैं।
 
आंध्र में 1100 से ज्यादा केस : आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,166 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 23,11,133 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी।
 
बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से पांच और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,688 हो गई। बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 9,632 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 22,64,032 हो गई है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 32,413 हो गई है।
ये भी पढ़ें
CM केसीआर का प्रहार, बोले- मोदी को सत्ता से बाहर कर देंगे, लाएंगे तेलंगाना की मदद करने वाली सरकार...