सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus India Update : 11 february
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (13:31 IST)

तेजी से कम हो रहा है कोरोना संक्रमण, 58,077 नए मामले, एक्टिव केस भी 7 लाख से कम

तेजी से कम हो रहा है कोरोना संक्रमण, 58,077 नए मामले, एक्टिव केस भी 7 लाख से कम - coronavirus India Update : 11 february
नई दिल्ली। देश में सभी राज्यों में संक्रमण की दर और मामलों में कमी आ रही है, लेकिन कुछ राज्यों और जिलों में अभी स्थिति चिंताजनक है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 58,077 नए मामले सामने आए, 1,50,407 रिकवर हुए और 657 लोगों की मौत हो गई।
 
एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 7 लाख से कम हो गई। संक्रमण दर भी घटकर 3.89 प्रतिशत रह गई। महामारी से अब तक 5 लाख 7 हजार, 177 लोग मारे जा चुके हैं। 
 
केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 50-50 हजार से अधिक बनी हुई है। इसके अलावा 11 राज्यों में यह संख्या 50- 50 हजार से कम और 21 राज्यों में 10-10 हजार से कम है। 
 
देश में कोविड संक्रमण में उतार के रुख को देखते हुए सरकार ने विदेश से भारत आने वाले लोगों को कोविड मानकों में ढील देने की घोषणा की है और कहा कि राज्यों को कोविड टीकाकरण जल्दी से जल्दी पूरा करना चाहिए।
 
वैक्सीनेशन का हाल : स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 टीके के करीब 172 करोड़ इंजेक्शन लगाए गए हैं। स्वास्थ्य कर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु के (वरिष्ठ नागरिकों) 1.64 करोड़ (1,64,61,231) से ज्यादा लोगों को एहतियाती इंजेक्शन लगाए गए हैं। देश में कोविड-19 रोधी टीका 16 जनवरी, 2021 से लगाया जा रहा है।