शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. iQOO 13 launched in India, price starts at Rs 54,999 in hindi
Last Updated : मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 (18:30 IST)

iQOO 13 5G : सिर्फ 30 मिनट में होगा फुल चार्ज, Realme को देगा कड़ी टक्कर

iQOO 13 5G : सिर्फ 30 मिनट में होगा फुल चार्ज, Realme को देगा कड़ी टक्कर - iQOO 13 launched in India, price starts at Rs 54,999 in hindi
iQOO 13 ने आखिरकार भारत में अपना फ्लैगशिप iQOO 13 लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 54,999 रुपए है। नवंबर में लॉन्च हुए Realme GT 7 Pro के बाद यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप वाला फोन लॉन्च करने वाली दूसरी कंपनी है। फीचर्स की बात करें तो फ्लैगशिप मॉडल में 6,000mAh की बैटरी और 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। कंपनी यह भी दावा करती है कि iQOO 13 में दुनिया का पहला Q10 144Hz अल्ट्रा आईकेयर डिस्प्ले है। 
 
स्मार्टफोन दो रंगों लीजेंड और नार्डो ग्रे में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, iQOO 13 05 दिसंबर, दोपहर 12 बजे से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा और इसकी पहली बिक्री 11 दिसंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे से वीवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स, iQOO ई-स्टोर और Amazon.in पर शुरू होगी। iQOO 13 वीवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स और अन्य मेनलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा।
कंपनी के मुताबिक iQOO 13 अब तक का सबसे तेज स्मार्टफोन है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से ऑपरेट है, जो गेमिंग प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए सुपरकंप्यूटिंग चिप Q2 के साथ जुड़ा हुआ है।  गेमिंग के शौकीनों के लिए, फोन बेहतर विजुअल के लिए 2K गेम सुपर रेजोल्यूशन, स्मूथ गेमप्ले के लिए 144 fps फ्रेम इंटरपोलेशन और बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए कई तरह के ऑप्टिमाइजेशन प्रदान करता है। 
 
डिज़ाइन में कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर एक विशिष्ट "मॉन्स्टर हेलो" लाइट इफ़ेक्ट है, जो कॉल, मैसेज और चार्जिंग के लिए एक अधिसूचना संकेतक के रूप में कार्य करता है। यह 72 लाइट संयोजनों के साथ गेमिंग के दौरान भी काम करता है।
 
iQOO 13 में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 2K AMOLED डिस्प्ले और डायनेमिक रिफ्रेश रेट एडजस्टमेंट के लिए LTPO तकनीक है। यह 1800nits की HBM ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भारी इस्तेमाल के दौरान डिवाइस को ठंडा रखेगा।
कैसा है कैमरा : फोटोग्राफी के मामले में, iQOO 13 ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ आता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। फ्रंट कैमरा 32-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है।
 
स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन को सिर्फ 30 मिनट में 0 फीसदी से 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।