सावधान, कटहल खाया तो ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट में हो सकते हैं फेल
Kerala news in hindi : केरल के पठानमथिट्टा में एक सरकारी बस के ड्राइवर को कटहल खाना खासा महंगा पड़ गया। शराब नहीं पीने के बाद भी वह ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में फेल हो गया।
पठानमथिट्टा में एक सरकारी बस ड्राइवर को ड्यूटी पर आने से पहले रूटीन ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट से गुजरना था। ड्राइवर ने दावा किया कि उसने शराब नहीं पी है, फिर भी ब्रेथ एनालाइजर ने उसे शराब के नशे में दिखाया। उनके साथ ही 3 और कर्मचारी भी टेस्ट में फेल हो गए।
एक अधिकारी के अनुसार, जब उस ड्राइवर ने टेस्ट कराया तो मशीन का मीटर 0 से 10 तक कुछ ही सेकंड में चला गया। हालांकि ड्राइवर ने साफ कहा कि उसने शराब नहीं पी। उसने कटहल खाने की बात कही और अपना ब्लड टेस्ट करवाने की भी मांग की। इसके बाद अफसरों ने ब्रेथ एनालाइजर मशीन पर शक किया और खुद मशीन की जांच शुरू कर दी।
एक अन्य अधिकारी ने पहले टेस्ट कराया, तब मशीन ने जीरो दिखाया. लेकिन जब उन्होंने भी कटहल खाया और दोबारा टेस्ट कराया तो मशीन ने वही शराब पीने जैसा रिएक्शन दिया। इससे साबित हुआ कि कटहल खाने के बाद सांस में आने वाली कुछ खास गैसें ब्रेथ एनालाइजर को भ्रमित कर सकती हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि कटहल में नेचुरली कुछ ऐसे किण्वित यौगिक होते हैं जो सांस के जरिए बाहर आते हैं। ब्रेथ एनालाइजर मशीन इन्हें पहचान नहीं पाती और इसे अल्कोहल के रूप में डिटेक्ट करती है।
edited by : Nrapendra Gupta