गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kedarnath helicopter
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 जनवरी 2015 (18:13 IST)

एअर फोर्स का मालवाहक हैलीकॉप्टर केदारनाथ में

एअर फोर्स का मालवाहक हैलीकॉप्टर केदारनाथ में - Kedarnath helicopter
देहरादून से ललित भट्‌ट
 
 
देहरादून। एअर फोर्स का मालवाहक हैलीकॉप्टर मंगलवार के दिन केदारनाथ पहुंच जाने से उत्तराखण्ड सरकार को भारी राहत मिली है। 
केदारनाथ में पुर्ननिर्माण को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना चुकी रावत सरकार के लिए यह मौका खुशी का है जबकि निर्माण की भारी मशीनों को पहुंचाने में सहायक बनने वाला एमआई हैलीकॉप्टर कल सुबह केदारनाथ पहुंचा। 
 
इस हैलीकॉप्टर को एअर फोर्स ने तीन हफ्ते के लिए चण्डीगढ़ से यहां भेजा है। इस अवधि में सरकार निर्माण के लिए अभी आवश्यक मशीनें केदारनाथ पहुंचाने का प्रयास कर रही है। 
इस प्रयास को साकार करने में नेहरू इंस्टीट्‌यूट ऑफ माउंटेनियरिंग (निम) ने उसका पूरा साथ दिया। निम के मजदूर केदारनाथ की विपरीत परिस्थिति में काम पर जुटे हैं। 
 
यह मालवाहक हैलीकॉप्टर एक फेरे में कई टन वजनी मशीनें वहां पहुंचा सकता है। इस मालवाहक के उतरने के लिए बीते ढाई माह में निम के मजदूरों ने दुनिया की सबसे ऊंची जगह पर 50 बाय 150 मीटर का विशाल हैलीपैड तैयार किया है। 
 
इसी हैलीपैड में यह मालवाहक निर्माण मशीनें ढोकर इस निर्माण को गति देगा, ऐसी उम्मीदें की जा रही है।