• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kedarnath Dham, Uttarakhand, Chief Secretary
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 मार्च 2018 (23:04 IST)

उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव ने लिया केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा

उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव ने लिया केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा - Kedarnath Dham, Uttarakhand, Chief Secretary
देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने आज केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने केदारनाथ धाम में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के साथ ही यहां देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। सभी व्यवस्थाएं यात्रा शुरू होने से पूर्व चाक चौबंद हो जानी चाहिए। मुख्य सचिव ने शौचालय निर्माण का भुगतान अब इसका इस्तेमाल करने वालों की फीडबैक के आधार पर करने के निर्देश दिए।

मौसम खराब होने के चलते सरस्वती घाट पर निम द्वारा कार्य बंद किया गया था जिसके पुनः शुरू करने के निर्देश दिए। एमआई-26 हेलीपैड से सरस्वती घाट तक के रास्ते पर लोक निर्माण विभाग को मजदूर बढ़ाकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरस्वती घाट पर निर्मित चबूतरे के चारों ओर मलबा हटाकर सौंदर्यीकरण किया जाय।

उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर मंदिर के समीप लगे विद्युत पोल हटाएं। भूमिगत केबल बिछाने का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने केदारनाथ मंदिर गेट से सर्किल प्वाइंट तक बन रहे पैदल मार्ग के दोनों ओर सुरक्षा दीवार लगाने के निर्देश दिए। (वार्ता)