गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. karnataka obscene video scandal accused hd revanna gets bail
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , सोमवार, 13 मई 2024 (23:25 IST)

कर्नाटक अश्लील वीडियो कांड के आरोपी एचडी रेवन्ना को राहत, इस मामले में मिली जमानत

कर्नाटक अश्लील वीडियो कांड के आरोपी एचडी रेवन्ना को राहत, इस मामले में मिली जमानत - karnataka obscene video scandal accused hd revanna gets bail
कर्नाटक में निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए विशेष अदालत ने एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में अपहरण के आरोपी जनता दल (सेक्यूलर) नेता एवं होलेनरसीपुरा विधायक एचडी रेवन्ना को सोमवार को जमानत दे दी। अदालत का यह निर्णय कथित अपहरण से जुड़े एक मामले के मद्देनजर आया है, जो उनके बेटे एवं हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों से जुड़ा है।
अदालत ने 4 मई से गिरफ्तार जद (एस) विधायक को बड़ी राहत देते हुए पांच लाख रुपये की जमानत राशि पर श्री रेवन्ना को जमानत दे दी। इसी अदालत ने पहले अपहरण मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
 
मामले की जांच के लिए कर्नाटक सरकार की ओर से नियुक्त विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 9 मई को विशेष अदालत को बताया कि प्रज्वल के यौन उत्पीड़न का शिकार हुई महिला को रेवन्ना के इशारे पर अगवा किया गया था। वह इस समय किसी अज्ञात देश में रह रही है।
 
अभियोजन पक्ष ने तर्क दिया कि पीड़िता को विधायक के आदेश का पालन करते हुए उनके सहयोगी 29 अप्रैल को उसके घर से जबरन उठा कर ले गये। महिला ने आरोपी के घर पर छह साल तक काम किया था। पीड़िता को पांच मई को उसके निवास से 40 किमी दूर स्थित एक खेत में पाया गया था, जिसका मालिक श्री रेवन्ना का एक सहयोगी था। भाषा
ये भी पढ़ें
बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी का निधन, PM मोदी ने बताया मूल्यवान सहयोगी और मित्र