गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. kanhiaya last procession in Udaipur
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जून 2022 (12:47 IST)

उदयपुर में कर्फ्यू के बीच कन्हैया को अंतिम विदाई देने उमड़ी भीड़

उदयपुर में कर्फ्यू के बीच कन्हैया को अंतिम विदाई देने उमड़ी भीड़ - kanhiaya last procession in Udaipur
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में कर्फ्यू के बीच कन्हैया लाल को विदाई देने भारी भीड़ उमड़ी। कन्हैया की मंगलवार को दुकान में घुसकर नृशंस हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
 
शव का पोस्टमार्टम राजकीय जिला अस्पताल के शवगृह में किया गया। इसके बाद उन्हें अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या में लोग निकले। कुछ देर में कन्हैया को अंतिम विदाई दी जाएगी।
 
इस बीच कन्हैया के परिजनों ने घटना के आरोपियों को फांसी की सजा देने की अपील की है। गृहमंत्रालय ने मामले की NIA के आदेश दे दिए हैं।
 
कन्हैया की हत्या के बाद शहर के 7 थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू बुधवार को भी जारी रहा। पुलिस की व्यापक तैनाती की गई है। स्थिति को देखते हुए राज्य के सभी 33 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित किया गया है।
 
वहीं प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को घटना को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए था और इसमें उनको स्वयं को शामिल होना चाहिए था और केवल किसी पुलिसकर्मी को निलंबित कर पुलिस इस समस्या का समाधान नहीं कर सकेगी।
ये भी पढ़ें
Maharashtra Political Crisis : शिंदे के साथ गुवाहाटी से गोवा जा रहे हैं शिवसेना के बागी MLA (Live Updates)