शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Maharashtra Political Crises : Live Updates 29 june
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 जून 2022 (22:14 IST)

Maharashtra Political Crisis : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने किया इस्तीफे का ऐलान (Live Updates)

Maharashtra Political Crisis : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने किया इस्तीफे का ऐलान (Live Updates) - Maharashtra Political Crises : Live Updates 29 june
मुंबई। महाराष्‍ट्र विधानसभा में सियासी हलचल मंगलवार को तेज हो गई। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट को बरकरार रखा। कल सुबह 11 बजे उद्धव सरकार का विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव संबोधन में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया। उद्धव ने कहा कि वे विधान परिषद से भी इस्तीफा दे रहे हैं। महाराष्ट्र सियासी संकट से जुड़ा हर बड़ा अपडेट-

न्याय देवता का होगा सम्मान : सीएम उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि न्याय देवता का सम्मान होगा। अग्निपरीक्षा की घड़ी है। ये दिन भी निकल जाएंगे। जय महाराष्ट्र।

बीजेपी खेमे में जश्न : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद बीजेपी खेमे में जश्न का माहौल देखा गया। देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया।

फेसबुक पर किया इस्तीफे का ऐलान : उद्धव ठाकरे ने कहा कि न्याय देवता ने फैसला दिया है, फ्लोर टेस्ट के लिए कहा है। राज्यपाल का भी धन्यवाद। लोकतंत्र का पालन होना चाहिए। हम उसका पालन करेंगे। आज मंत्रिमंडल की बैठक हुई मुझे इसका संतोष है कि बालासाहेब ठाकरे ने जिन शहरों का जो नाम रखा था।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद फेसबुक लाइव में उद्धव ठाकरे ने कहा- हमारे अपने लोग अब बड़े हो गए। हमने लोगों के फायदे की योजनाएं चलाईं। हमारे अच्छे कामों को नजर लग गई। मैं जो बोल रहा हूं दिल से बोल रहा हूं। हमने शहरों के नामों को बदलने का फैसला लिया। शरद पवार, सोनिया गांधी को धन्यवाद। कांग्रेस-एनसीपी ने फैसलों का विरोध नहीं किया।

नवाब मलिक और अनिल देशमुख को मिली अनुमति : सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंद एनसीपी नेताओं नवाब मलिक और अनिल देशमुख को कल महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति दी है। नवाब मलिक और अनिल देशमुख प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई की न्यायिक हिरासत में हैं, इसलिए दोनों एजेंसियों को उन्हें फ्लोर टेस्ट में भाग लेने के लिए विधानसभा में ले जाने और उन्हें न्यायिक हिरासत में वापस लाने का निर्देश दिया गया है।

- थोड़ी देर में फेसबुक लाइव में जनता को संबोधित करेंगे उद्धव ठाकरे।
- उद्धव सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, कोर्ट का फैसला- तय वक्त पर होगा फैसला। 

- सुबह 11 बजे होगी विधानसभा की कार्यवाही। शाम 5 बजे तक कार्यवाही पूरी करना होगी।
- वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विवेक फणसालकर मुंबई के नये पुलिस आयुक्त नियुक्त

मुझे अपनों ने ही धोखा दिया : महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट और सरकार पर छाए अनिश्चितता के बादलों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें उनके अपनों ने ही धोखा दिया है। ठाकरे ने शाम के वक्त कैबिनेट की एक बैठक की। 
 
 ठाकरे ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों से कहा कि उन्हें उनके अपनों ने ही धोखा दिया है। उन्होंने ठाकरे को उद्धत करते हुए कहा कि मैंने अगर अनजाने में किसी को चोट पहुंचाई हो तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। बैठक में ठाकरे के संबोधन के बाद मंत्रियों ने तालियां बजाईं।
 
कांग्रेस के मंत्री सुनील केदार ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले ढ़ाई वर्षों में सहयोग देने के लिए अपने मंत्रिमंड़लीय सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ठाकरे ने हमेशा सब को इज्जत दी है। मंत्री ने कहा कि  उन्होंने सहयोग के लिए मंत्रिमंड़ल का आभार व्यक्त किया और कहा कि सहयोग जारी रहेगा।
 
- पिछले साढ़े तीन घंटे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु द्वारा दायर याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा, जिसमें महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 30 जून को सदन में बहुमत साबित करने के निर्देश को चुनौती दी गई थी।
उद्धव ठाकरे कैबिनेट बैठक के बाद सीएम दफ्तर पहुंचे और सभी को धन्यवाद कहा।
मीडिया खबरों के मुताबिक उद्धव ठाकरे फ्लोर टेस्ट से पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। अगर सुप्रीम कोर्ट से फैसला एमवीए के पक्ष में नहीं आया तो वे अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। उद्धव के कैबिनेट से यह बात निकलकर सामने आ रही है।

- खबरों के मुताबिक उद्धव ठाकरे कल विधानसभा जा सकते हैं। इस्तीफे से पहले वे भाषण भी दे सकते हैं।
- भाजपा विधायक दल की बैठक हो रही है। मुंबई पुलिस कमिश्‍नर बदले गए। आज रात 9 बजे आएगा फैसला।
- शिंदे गुट के मुंबई की खबर के बाद मुंबई पुलिस ने भाजपा समर्थकों को जारी किया नोटिस।
- महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी। शिवसेना ने किया फ्लोर टेस्ट का विरोध।
- महाविकास अघाड़ी सरकार का पक्ष रखते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि फ्लोर टेस्ट कुछ दिन के लिए टले।
- डिप्टी स्पीकर के फैसले से पहले वोटिंग न हो, शिवसेना ने कहा
- 21 जून को ही बागी विधायक अयोग्य हो चुके हैं-शिवसेना
- जज ने कहा कि बहुमत फ्लोर टेस्ट से ही परखा जा सकता है। 
-सिंघवी ने कहा- 2 विधायक विदेश में हैं, जबकि 2 कोरोना संक्रमित हैं। राज्यपाल ने अचानक फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया। 
-जज ने कहा- अयोग्यता के चलते फ्लोर टेस्ट नहीं टाला जा सकता।
- शिवसेना के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- 2 विधायक कोरोना संक्रमित है। फ्लोर टेस्ट टले। 
- उद्धव कैबिनेट की बैठक से दो मंत्री वर्षा गायकवाड़, असलम शेख बाहर निकले।
-उद्धव ठाकरे ने शाम 5 बजे बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक। 
-शिवसेना के बागी विधायक एवं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गुलाबराव पाटिल ने कहा- मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने 52 विधायकों को छोड़ चुके हैं, लेकिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को छोड़ने को तैयार नहीं हैं।
-शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि असंतुष्ट विधायकों की संख्या 50 है।
-हमारे पास दो-तिहाई से अधिक विधायकों का समर्थन है, किसी भी शक्ति परीक्षण की आवश्यक संख्या से अधिक साबित होंगे।
-NCP के जेल में बंद विधायक नवाब मलिक, अनिल देशमुख महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण में भाग लेने की अनुमति के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, न्यायालय याचिका पर शाम साढ़े पांच बजे सुनवाई करेगा।
-असम के संसदीय मामलों के मंत्री पीयूष हजारिका और भाजपा की प्रदेश ईकाई के अन्य नेता एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के अन्य बागी विधायकों के साथ हैं।
-बागी विधायक गुवाहाटी हवाईअड्डा जाने से पहले कामाख्या मंदिर गए।
-गुवाहाटी में ठहरे हुए शिवसेना के बागी विधायक गोवा जाने के लिए होटल से हवाईअड्डे की ओर जा रहे हैं।
-महाराष्‍ट्र में सियासी संकट, सुप्रीम कोर्ट में शाम 5 बजे फ्लोर टेस्ट पर सुनवाई।
-सभी पक्षों ने दोपहर 3 बजे तक मांगी याचिका।
-महाराष्‍ट्र में फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं, फैसला आज।
-शिवसेना की फ्लोर टेस्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती। सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग।
-संजय राउत ने कहा, संविधान की धज्जियां उड़ रही। फ्लोर टेस्ट के आदेश को चुनौती देंगे। सुप्रीम कोर्ट को दखल देना चाहिए।
-गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल शरद पवार से मिलने पहुंचे।
-आज गुवाहाटी से गोवा जाएंगे महाराष्‍ट्र के बागी विधायक। कल मुंबई लौटेंगे बागी विधायक।
-महाराष्ट्र विधानसभा में कल फ्लोर टेस्ट, राज्यपाल ने दिए आदेश।
-30 जून को 11 बजे शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाई। शाम 5 बजे तक साबित करना होगा बहुमत।
-महाराष्ट्र में राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट संबंधी आदेश के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है। 
-महाराष्ट्र भाजपा के सभी प्रवक्ताओं की आज सुबह 9 बजे बैठक बुलाई गई है।
-महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चद्रकांत दादा पाटिल ने यह बैठक बुलाई है। इस बैठक में देवेंद्र फडणवीस द्वारा राज्यपाल से मिलकर फ्लोर टेस्ट की मांग के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
-कामाख्या दर्शन के बाद शिंदे बोले- आज मुंबई जाएंगे
-शिवसेना के बागी विधायकों ने असम के कामाख्या मंदिर में की पूजा।
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता अतुल लोंधे ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी पत्र को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘हम महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल से इस फर्जी पत्र को जारी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हैं। संवैधानिक संस्था, राज्यपाल का दुरुपयोग किया जा रहा है।’
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र विधानसभा में 'शक्ति परीक्षण' के फैसले में दखल से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, मलिक, देशमुख को वोटिंग की इजाजत