मंगलवार, 26 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. eknath shinde on shivsena
Written By
पुनः संशोधित: मंगलवार, 28 जून 2022 (14:42 IST)

शिवसेना से एकनाथ शिंदे का सवाल, मेरे ग्रुप से कौन हैं आपके साथ?

गुवाहाटी। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने, उनके समूह के 20 विधायकों के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले दल के संपर्क में होने के दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने शिवसेना से उनके समूह के उन विधायकों से नाम का खुलासा करने को कहा, जो कथित रूप से पार्टी के संपर्क में हैं।
 
शिंदे और उनके समूह के विधायक पिछले एक सप्ताह से यहां एक लग्जरी होटल में ठहरे हुए हैं। शिंदे ने होटल के बाहर संवाददाताओं से कहा कि उनके पास 50 विधायकों का समर्थन है।

उन्होंने कहा कि ये सभी विधायक हिंदुत्व को आगे ले जाने के लिए स्वेच्छा से यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही मुंबई लौटेंगे। 
 
शिवसेना ने दावा किया है कि गुवाहाटी में शिंदे के साथ होटल में ठहरे हुए पार्टी के करीब 20 विधायक उसके संपर्क में है और वे महाराष्ट्र लौटना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें
Maharashtra Political Crises: उद्धव ने 5 बजे तक टाली कैबिनेट बैठक (Live Updates)