• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kamal Hassan admitted to hospital with leg fracture
Written By
Last Modified: चेन्नई , गुरुवार, 14 जुलाई 2016 (11:05 IST)

कमल हासन के पैर की हड्डी टूटी, अस्पताल में भर्ती

Kamal Hassan
चेन्नई। तमिल सुपरस्टार कमल हासन गुरुवार को यहां अपने कार्यालय में गिर गए और उनके पैर की हड्डी टूट गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
पपनासम के 61 वर्षीय अभिनेता के एक करीबी सहयोगी ने बताया कि गुरुवार सुबह अलवरपेट में अपने कार्यालय में फिसल जाने के कारण उन्हें चोट लग गई और उनके दाहिने पैर की हड्डी टूट गई।
 
उनके सहयोगी ने बताया कि उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर वे ठीक हो रहे हैं। उन्हें कुछ दिन आराम करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि कमल हासन की आज कोई पेशेवर प्रतिबद्धता नहीं थी। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
शीला दीक्षित यूपी में सीएम उम्मीदवार