सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jharkhand : man burns girl after rape
Written By
Last Updated :चतरा , शनिवार, 5 मई 2018 (10:28 IST)

झारखंड के चतरा में गैंगरेप, नाबालिग को जिंदा जलाया

Jharkhand
चतरा। झारखंड के चतरा जिले में एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में चार युवकों ने बलात्कार के आरोपी पर पंचायत द्वारा जुमार्ना लगाए जाने से नाराज होकर नाबालिग बलात्कार पीड़िता को जिंदा जला दिया। युवती 98 प्रतिशत तक झुलस गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी फरार है।
 
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक युवती से बलात्कार किया। युवती ने परिजनों ने इसकी शिकायत पंचायत से कर दी। 
 
युवती के परिजनों की शिकायत के आधार पर गांव में एक पंचायत हुई और आरोपी पर तीस हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। पंचायत ने आरोपी को 100 उठक-बैठक लगाने का भी आदेश दिया। हालांकि आरोपी ने पंचायत का आदेश मानने से इनकार कर दिया।

पंचायत के निर्णय से 'अपमानित' महसूस कर रहे चारों युवकों ने पीड़ित परिवार के घर जाकर पीड़िता को जलाकर मार डाला। इतने में भी जब दिल नहीं माना तो दबंगों ने उसके माता-पिता की निर्ममता से पिटाई कर दी।
 
पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और महिला को अस्पताल ले जाया गया है। महिला के आरोपी के साथ संबंध होने के बारे में पूछे जाने पर पुलिस ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

 
पुलिस उपायुक्त जितेंद्र सिंह ने बताया कि गांव की मुखिया तिलेश्वरी देवी सहित दो लोगों को मामले में गिरफ्तार किया गया है।

मुख्यमंत्री ने मामले पर ट्वीट कर कहा, 'चतरा में हुई हृदय विदारक घटना से काफी आहत हूं। सभ्य समाज में इस तरह की बर्बरता का कोई स्थान नहीं है। प्रशासन को दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।'