चेन्नई। अपोलो अस्पताल के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने आज यहां कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता पूरी तरह स्वस्थ्य हो गई हैं और यह उनपर निर्भर करता है कि वह घर कब जाना चाहती है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैं साफ तौर पर बस इतना कह सकता हूं कि वह बहुत संतुष्ट हैं। बहुत संतुष्ट से मेरा मतलब है कि वह पूरी तरह स्वस्थ हो गई हैं। उन्हें पता कि उनके आसपास क्या हो रहा है।
रेड्डी ने कहा कि 68 वर्षीय जयललिता पूरी तरह पता है कि क्या चीजें हो रही हैं। वह सवाल पूछ रही हैं और जो चाहती हैं, वह चीजें मांग रही हैं तथा मेरा एवं सब का मानना है कि वह इस बात के लिए उत्सुक हैं कि वह घर कब जाएंगी और सत्ता की कमान संभालेंगी। जयललिता को बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद उन्हें 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बाद में अस्पताल ने कहा था कि श्वसन संबंधी यंत्रों की मदद से संक्रमण के लिए उनका इलाज किया जा रहा है।
इस दौरान नई दिल्ली के एम्स और लंदन के विशेषज्ञों सहित अन्य ने उनका इलाज किया। अपोलो अस्पताल ने गत 21 अक्टूबर को अपने मेडिकल बुलेटिन में कहा था कि जयललिता धीरे-धीरे बातचीत कर रही हैं और उनका स्वास्थ्य ठीक हो रहा है।
जयललिता अस्पताल में एक महीने से अधिक समय से भर्ती हैं। यह पूछे जाने पर कि मुख्यमंत्री को अस्पताल से कब छुट्टी मिलेगी, रेड्डी ने कहा कि यह जयललिता पर निर्भर करता है।
उन्होंने कहा कि वह हमसे जल्द ही पूछेंगी कि मैं घर कब जा रही हूं। मेरा मानना है कि यह उनके दिमाग में सबसे ऊपर होगा। घर कब जाना है, यह एक छोटी सी चीज है। ये फैसले वह खुद लेंगी और हम उसमें समन्वय करेंगे। रेड्डी ने कहा वह जल्द ही आप सबको देखेंगी। उन्होंने कहा कि इलाज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बेहद सफल रहा और जयललिता एवं उनसे साथ मौजूद लोग इसे लेकर खुश हैं।
रेड्डी ने डॉक्टरों की टीम की सराहना करते हुए कहा कि उनके संयुक्त प्रयास की वजह से हमारी प्रिय मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में उत्कृष्ट प्रगति हुई। उन्होंने जयललिता के स्वास्थ्य में प्रगति को लेकर खुशी जताते हुए कहा कि डॉक्टरों एवं अन्य सहित एक बड़ी टीम ने इसमें योगदान दिया और कहा कि वह जयललिता को दुनिया की सबसे अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने को लेकर खुश हैं।
रेड्डी ने कहा कि आपको पता है कि अस्पताल ने इसमें कुछ योगदान दिया और उनके लिए देश के लाखों लोगों ने दुआएं कीं तथा उन दुआओं ने उन्हें दुरुस्त करने में मदद की। उन्होंने कहा हमें कहना पड़ेगा कि उनके स्वस्थ होने के लिए दुआओं और अपोलो के डॉक्टरों की टीम तथा एम्स एवं इंग्लैंड (रिचर्ड जॉन बील) के डॉक्टरों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया।
अन्नाद्रमुक की प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने भी कहा कि जयललिता जल्द ही घर लौटेंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख दिन में तीन बार सामान्य खाना खा रही हैं और अपना काम कर रही हैं। अपोलो अस्पताल के मुताबिक, ह्रदय रोग विशेषज्ञ, श्वास चिकित्सक, संक्रामक रोगों के सलाहकार, मधुमेह चिकित्सक और एंडोक्रिन्कोलोजिस्ट उनका इलाज कर रहे हैं। (भाषा)