1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Payal Abdullah, Jammu and Kashmir, Chief
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 4 नवंबर 2016 (19:45 IST)

पायल अब्दुल्ला पहुंचीं उच्च न्यायालय, मांगा सरकारी मकान

Payal Abdullah
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से अलग रह रही उनकी पत्नी पायल अब्दुल्ला ने दिल्ली उच्च न्यायालय की शरण लेते हुए अपने और अपने पुत्र के लिए यह कहते हुए सरकारी आवास देने का अनुरोध किया कि उन्हें जेड और जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है।
मुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी एवं न्यायमूर्ति संगीता ढींगरा सहगल की पीठ ने पायल के अनुरोध पर केंद्र को एक नोटिस जारी करते हुए उसका जवाब मांगा। पायल ने एकल न्यायाधीश के 19 अगस्त के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें उनसे नई दिल्ली के 7, अकबर रोड स्थित बंगले को खाली करने को कहा गया है, जहां वे रह रही हैं।
 
उन्होंने अपनी अपील में कहा कि केंद्र सरकार को उन्हें एवं उनके पुत्र को उसी तरह का आवास दिलाने का निर्देश देने को कहा जाए जैसा कि इसी प्रकार के सुरक्षा दर्जा पाए लोगों को दिया जा रहा है।
 
पायल ने दावा किया था कि उन्हें केंद्र सरकार की सुरक्षा मिली हुई है। हालांकि एकल न्यायाधीश के समक्ष गृह मंत्रालय का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील अनुराग अहलुवालिया ने इससे इंकार किया था। उन्होंने अपनी याचिका में दावा किया कि वे और उनका पुत्र किराए के मकान में रह रहे हैं जो सुरक्षा कारणों से उपयुक्त नहीं है। (भाषा)