शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu and Kashmir, suspect, campaign, SOG, QRT, Vaishnodevi shrine,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 अगस्त 2016 (16:55 IST)

जम्मू में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश का अभियान शुरू

Jammu and Kashmir
जम्मू। इलाके में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को यहां के कुंजवानी क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया।
यह संयुक्त तलाश अभियान सेना की क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) द्वारा चलाया गया।
 
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट मनीष मेहता ने कहा कि हमें कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली जिसके बाद सेना की क्यूआरटी ने एसओजी के सहयोग से इस तलाश अभियान को चलाया। उन्होंने बताया कि जांच अभियान अभी तक चल रहा था।
 
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने कोई भी कसर नहीं छोड़ी है और हमें जो भी सूचना मिल रही है, उस पर पूरी तरह काम किया जाता है। गुरुवार को कश्मीर घाटी में चल रही अशांति और आगामी स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए वैष्णोदेवी मंदिर और पूरे जम्मू जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रेलवे की गलती से मिला मुआवजा