• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. ISIS terrorist attacks judge with shoe in court
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020 (18:26 IST)

ISIS के संदिग्ध आतंकी ने कोलकाता में जज पर फेंका जूता, वकील को लगा

ISIS के संदिग्ध आतंकी ने कोलकाता में जज पर फेंका जूता, वकील को लगा - ISIS terrorist attacks judge with shoe in court
कोलकाता। आईएसआईएस (ISIS) के कथित आतंकी अबू मूसा ने मंगलवार को एक अदालत में सुनवाई के दौरान न्यायाधीश पर जूता फेंक दिया। सख्त यूएपीए कानून के तहत उसके खिलाफ मुकदमा चल रहा है।
 
हालांकि, यह जूता न्यायाधीश प्रसेनजीत बिस्वास को नहीं लगा और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के वकील तमल मुखर्जी इसके निशाने पर आ गए। मुखर्जी ने दावा किया कि हमले में वह घायल हो गए।
 
आईएसआईएस और जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) से कथित जुड़ाव के लिए 2016 में गिरफ्तार मूसा न्यायिक हिरासत में हैं और युवाओं को कट्टर बनाने में कथित भूमिका के लिए उसके खिलाफ मुकदमा चल रहा है।
 
आरोपी इससे पहले भी जेल में हिंसक बर्ताव कर चुका है। उसने जूता उछालने से पहले अदालत में चिल्लाकर कहा कि वह इंसानों के बनाए गए कानून में यकीन नहीं रखता और उसे इंसाफ नहीं मिलेगा।
 
वर्ष 2018 में मूसा ने शहर की प्रेसीडेंसी जेल में एक जेल वार्डन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था।
ये भी पढ़ें
दंगल गर्ल को अब आई कश्मीरियों की याद, कहा- 6 माह में जिन्दगी बदहाल