सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Indore Press Club honors senior journalists of the city
Written By

इंदौर प्रेस क्लब द्वारा शहर के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान

इंदौर प्रेस क्लब द्वारा शहर के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान - Indore Press Club honors senior journalists of the city
इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब के कौस्तुभ जयंती वर्ष एवं रज्जू बाबू के स्मृति दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब द्वारा शहर के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा। इस मौके पर राजेन्द्र माथुर स्मृति व्याख्यान का भी आयोजन किया गया है।

प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने बताया कि इंदौर प्रेस क्लब का 60वां स्थापना दिवस 9 अप्रैल 2022, शनिवार को मनाया जा रहा है। शनिवार सुबह  8 बजे माल्यार्पण पलासिया चौराहा स्थित स्व. रज्जू बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम शाम 6 बजे से जाल सभागृह में आयोजित होगा।

राजेंद्र माथुर स्मृति व्याख्यान में इस बार 'सोशल मीडिया के दौर में प्रिंट मीडिया कैसे बचाए अपना वजूद' विषय पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश व्याख्यान देंगे। विषय प्रवर्तन वरिष्ठ पत्रकार डॉ. हिमांशु द्विवेदी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री आलोक मेहता करेंगे।

कलम की स्वर्णयात्रा पूर्ण करने वाले वरिष्ठजनों का सम्मान : इंदौर प्रेस क्लब स्थापना दिवस समारोह में जिन पत्रकारों का सम्मान किया जाना है, उनमें पद्मश्री अभय छजलानी, विमल झांजरी, कृष्णकुमार अष्ठाना, उमेश रेखे, महेश जोशी, श्रवण गर्ग, सुरेश ताम्रकर, रवीन्द्र शुक्ला, श्रीकृष्ण बेडेकर, ब्रजभूषण चतुर्वेदी, शशिकांत शुक्ल, बहादुरसिंह गेहलोत, विद्यानंद बाकरे, कृष्णचंद दुबे, चंद्रप्रकाश गुप्ता, सतीश जोशी, चंदू जैन, गजानंद वर्मा, दिलीप गुप्ते, विक्रम कुमार और मदनलाल बम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
फ़्रांस : युद्ध की छाया में राष्ट्रपति का चुनाव