बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Husband does not have physical relationship, wife appeals to police
Last Modified: बुधवार, 6 नवंबर 2024 (21:18 IST)

पति नहीं बनाता शारीरिक संबंध, पत्नी की यूपी पुलिस से गुहार

Uttar Pradesh crime news
Uttar Pradesh crime news: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक महिला ने अपने पति और 7 ससुराल वालों के खिलाफ मानसिक और शारीरिक शोषण का मामला दर्ज कराया है। महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि डेढ़ साल पहले हुई शादी के बाद से ही उसका पति शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर रहा है।
 
दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध : पीड़ित महिला ने इस मामले में पति समेत ससुराल के लोगों के खिलाफ मंगलवार को गोपीगंज थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि महिला का आरोप है कि उसके पति का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है जिसकी वजह से उसने आज तक पत्नी से शारीरिक संबंध नहीं बनाए। उन्होंने बताया कि जब महिला ने इसकी शिकायत ससुराल वालों से की तो उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और उसके साथ घरेलू हिंसा की गई। ALSO READ: Kolkata : 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म और हत्या, आरोपी को मिली मौत की सजा, कोर्ट ने बताया दुर्लभतम अपराध

8 लोगों के खिलाफ मामला : कात्यायन ने बताया कि गोपीगंज थाना अंतर्गत भरतपुर गांव निवासी महिला की शिकायत पर उसके पति समेत कुल 8 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया की महिला की शादी 23 मई, 2023 को वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के व्यक्ति से हुई।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
हरदोई जिले में ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर में 11 लोगों की मौत