मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy snowfall in Kashmir valley, all flights canceled at Srinagar airport
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 जनवरी 2023 (17:14 IST)

कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी, श्रीनगर हवाईअड्डे पर सभी उड़ानें रद्द

कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी, श्रीनगर हवाईअड्डे पर सभी उड़ानें रद्द - Heavy snowfall in Kashmir valley, all flights canceled at Srinagar airport
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में शुक्रवार को बर्फबारी के कारण उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे कश्मीर से आने-जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हुई। खराब मौसम के कारण, घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र बारहमासी सड़क (श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग) को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। यात्रियों को संबंधित एयरलाइन द्वारा अगली उड़ान में समायोजित किया जाएगा।

अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुबह उड़ानें संचालित हुईं, लेकिन कम दृश्यता और बर्फबारी के कारण इन्हें निलंबित करना पड़ा। श्रीनगर हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, लगातार हो रही बर्फबारी और कम दृश्यता के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर आज सभी उड़ानों का परिचालन निलंबित कर दिया गया है।

अधिकारी ने कहा कि रद्द की गई उड़ानों के यात्रियों को संबंधित एयरलाइन द्वारा अगली उपलब्ध उड़ान में समायोजित किया जाएगा, जिसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा। ताजा हिमपात सुबह शुरू हुआ और खबर लिखे जाने तक जारी रहा। जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां मध्यम से भारी बर्फबारी हुई, वहीं मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई।

अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण, घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र बारहमासी सड़क (श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग) को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।


उन्होंने कहा कि मेहर इलाके में भूस्खलन और सड़क पर फिसलन की स्थिति के कारण राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सड़कों को साफ करने का काम जारी है लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
बाइडन को नहीं पता उनके यहां मिले गोपनीय दस्तावेजों में क्या है : व्हाइट हाउस