सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rain in most parts of Himachal
Last Updated :शिमला/ मंडी , गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (15:41 IST)

हिमाचल में अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश, 115 सड़कें बंद, ऑरेंज अलर्ट जारी

सुंदरनगर में सबसे अधिक 111 मिमी बारिश हुई

Sundernagar received the highest rainfall of 111 mm
heavy rain in himachal : हिमाचल (Himachal) प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy rain) हुई जिसके बाद 115 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गईं। शिमला मौसम विभाग (SMD) ने गुरुवार को ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया और शुक्रवार तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश, गरज-चमक के साथ ही कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की चेतावनी दी है।
 
15 सड़कें यातायात के लिए बंद : राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार बारिश के कारण मंडी में 107, चंबा में 4, सोलन में 3 और कांगड़ा जिले में 1 सहित कुल 115 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं और राज्य में 212 ट्रांसफॉर्मर काम नहीं कर रहे हैं। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि चंडीगढ़-मनाली 4 लेन वाली सड़क के मंडी से पंडोह के बीच एक हिस्से में दरारें आ गई हैं और यह धंस रही है जिसके कारण अधिकारियों ने बुधवार से केवल एकतरफा यातायात की अनुमति दी है।

 
रिटेनिंग वॉल धंसने लगी : स्थानीय लोगों का कहना है कि लाखों रुपए खर्च करके 'रिटेनिंग वॉल' (चट्टानों अथवा बड़े पत्थरों को गिरने से रोकने) बनाई गई थी, लेकिन अब यह धंसने लगी है और करीब 2 फुट नीचे चली गई है। इसके निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। परियोजना प्रबंधक राज शेखर ने बताया कि तारकोल बिछाने का काम युद्धस्तर पर जारी है।
 
मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार (6 और 7 जुलाई) को भारी बारिश का 'येलो अलर्ट' जारी किया है और बागानों, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान, कमजोर संरचनाओं को आंशिक नुकसान, तेज हवाओं और बारिश के कारण कच्चे घरों और झोपड़ियों को मामूली नुकसान, यातायात में व्यवधान और निचले इलाकों में जलभराव की चेतावनी दी गई है।

 
सुंदरनगर में सबसे अधिक 111 मिमी बारिश हुई : राज्य में व्यापक स्तर पर बारिश हुई। सुंदरनगर में सबसे अधिक 111 मिमी बारिश हुई, जबकि पालमपुर में 109.4 मिमी, शिमला में 84 मिमी, गोहर में 80 मिमी, सोलन में 79.8 मिमी, मशोबरा में 78.5 मिमी, जोगिंदरनगर में 75 मिमी, बैजनाथ में 70 मिमी, मंडी में 55.2 मिमी, नारकंडा में 48 मिमी और कांगड़ा में 44.2 मिमी बारिश हुई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
हाथरस भगदड़ मामले में 6 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पर 1 लाख का इनाम