रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Abu Salem is being sent to Nashik jail
Last Updated : गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (15:20 IST)

गैंगस्टर अबू सलेम को तलोजा जेल से भेजा जा रहा है नासिक जेल

गैंगस्टर अबू सलेम को तलोजा जेल से भेजा जा रहा है नासिक जेल - Abu Salem is being sent to Nashik jail
ठाणे। वर्ष 1993 के सिलसिलेवार विस्फोट मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे गैंगस्टर अबू सलेम (Abu Salem) को गुरुवार को नवी मुंबई की तलोजा जेल (Taloja jail) से कड़ी सुरक्षा के बीच नासिक (Nashik jail) की केंद्रीय जेल में स्थानांतरित किया जा रहा है। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि सलेम को पूर्वाह्न 11.30 बजे एक वाहन में बैठाकर तलोजा जेल से बाहर निकाला गया।
 
साल 2005 में पुर्तगाल से प्रत्यर्पित किए गए सलेम को 1993 के मुंबई सिलसिलेवार विस्फोट मामले में 2017 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। सलेम को तलोजा जेल में रखा गया था, लेकिन जेल अधिकारियों ने विशेष अदालत से कहा था कि उसे नासिक केंद्रीय कारागार में स्थानांतरित करने की जरूरत है, क्योंकि तलोजा जेल के अंदर उच्च सुरक्षा वाली कोठरी जर्जर हालत में है जिसकी तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है।
 
सलेम ने अपने जीवन को खतरा बताते हुए खुद को नासिक जेल भेजे जाने के विशेष अदालत के आदेश को बंबई उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी जिसने उसके आवेदन को खारिज कर दिया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
हिमाचल में अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश, 115 सड़कें बंद, ऑरेंज अलर्ट जारी