मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rain in Delhi NCR
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 सितम्बर 2021 (21:20 IST)

दिल्ली NCR में जोरदार बारिश, मौसम हुआ सुहाना

दिल्ली NCR में जोरदार बारिश, मौसम हुआ सुहाना - Heavy rain in Delhi NCR
दिल्ली-एनसीआर में आज जोरदार बारिश से मौसम सुहाना हो गया। पिछले कई दिनों से बादलों की आंख मिचौली चल रही थी। झमाझम बारिश से गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए ग्रीन व यलो अलर्ट के साथ बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।

खबरों के अनुसार, बारिश का इंतजार खत्म हुआ और कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटों में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। इसके अगले 2 दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच बारिश की अधिक संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में मौसमी घटनाओं के दोबारा विकसित होने के कारण 22 सितंबर से बारिश का नया दौर शुरू हुआ, जो कि 29 सितंबर तक जारी रहेगा। अब तक सितंबर में 404 मिमी से भी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। इससे पहले बीते 121 सालों में सबसे अधिक 417.3 मिमी बारिश का रिकॉर्ड 1944 में दर्ज है।
ये भी पढ़ें
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा- भारत और अमेरिका करीबी दोस्त