मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. आडवाणी, जोशी को बरी किए जाने के खिलाफ सुनवाई दो सप्ताह के लिए टली
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 जनवरी 2021 (12:23 IST)

आडवाणी, जोशी को बरी किए जाने के खिलाफ सुनवाई दो सप्ताह के लिए टली

Disputedstructuredemolitioncase
लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्‍यायालय की लखनऊ पीठ ने अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत सभी 32 दोषियों को बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई बुधवार को 2 सप्ताह के लिए टाल दी।
याचिकाकर्ताओं ने अदालत से कहा कि उन्हें अपनी याचिका में कुछ खामियों को दूर करने के लिए कुछ और समय चाहिए। यह याचिका न्‍यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध थी। न्यायमूमर्ति ने मामले को सुनवाई के लिए 2 सप्ताह बाद सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मकर संक्रांति स्नान : प्रयागराज में संगम पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध