• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi on agriculture crop scheme
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 जनवरी 2021 (12:03 IST)

फसल बीमा योजना के 5 साल, पीएम मोदी बोले- करोड़ों किसानों को हुआ लाभ

फसल बीमा योजना के 5 साल, पीएम मोदी बोले- करोड़ों किसानों को हुआ लाभ - PM Modi on agriculture crop scheme
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 5 साल पूरे होने के अवसर पर लाभार्थी किसानों को बधाई दी और कहा कि इससे करोड़ों किसानों को लाभ हुआ है।
 
मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'देश के अन्नदाताओं को प्रकृति के प्रकोप से सुरक्षा प्रदान करने वाली पीएम फसल बीमा योजना के आज 5 साल पूरे हो गए हैं। इस स्कीम के तहत नुकसान का कवरेज बढ़ने और जोखिम कम होने से करोड़ों किसानों को लाभ हुआ है। इसके सभी लाभार्थियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई।'
 
प्रधानमंत्री ने 13 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की थी। इसके अंतर्गत किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान से पूरे फसल चक्र को बीमा-सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाती है।
 
प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि इस योजना ने कैसे किसानों को अधिक से अधिक लाभ सुनिश्चित किया है और दावों के निस्तारण में कैसे पारदर्शिता बरती गई है जैसी संबंधित जानकारियां नमो एप्प के 'योर वॉइस' भाग में उपलबध है। उन्होंने लोगों से इन जानकारियों को साझा करने का भी आग्रह किया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
Weather Alert: पंजाब व हरियाणा में कड़ाके की ठंड, हिसार में तापमान 2 डिग्री से भी नीचे