शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. haryana govt bans use of expression gorakh dhanda in state
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 अगस्त 2021 (22:00 IST)

हरियाणा सरकार ने शब्द 'गोरखधंधा' के इस्तेमाल पर लगाया प्रतिबंध, ये है वजह

Haryana Government
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने अपने आधिकारिक संचार में शब्द ‘गोरखधंधा’ के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर अनैतिक कृत्यों का वर्णन करने के लिए किया जाता है।
 
बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार गोरखनाथ समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुलाकात किए जाने के बाद मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने इस संबंध में निर्णय लिया।
 
प्रतिनिधिमंडल ने खट्टर से इस शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया क्योंकि यह संत गोरखनाथ के अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखनाथ एक संत थे और इस शब्द का प्रयोग उनके अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है।
 
बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि इसलिए किसी भी संदर्भ में इस शब्द का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। गोरखनाथ एक संत थे और उन्हें समर्पित एक मंदिर सोनीपत से 20 किलोमीटर दूर गोर्ड गांव में स्थित है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तरप्रदेश में 1 सितंबर से खुलेंगे 1ली से 5वीं कक्षाओं तक के स्कूल