मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. gst Raid unearths Rs 9.5 crore cash from 35 sq ft office in Mumbai
Written By
पुनः संशोधित: शनिवार, 23 अप्रैल 2022 (21:37 IST)

GST की टीम ने करोड़ों दबोचे, कारोबारी ने जमीन के अंदर छुपा रखे थे नोट और चांदी

महाराष्ट्र में जीएसटी (GST) की टीम ने मुंबई के कालबादेवी में एक आंगड़िया कारोबारी के दफ्तर पर छापेमारी की। इसमें करोड़ों रुपए की नकदी और 20 किलोग्राम चांदी बरामद किया है। 
 
कारोबारी ने जमीन के अंदर कैविटी बनाकर करोड़ों रुपए के नोट और चांदी को छिपा कर रखा गया था। 
 
छोटे से ऑफिस में कैविटी बनाकर करोड़ों के नोट रखकर टाइल्स से उसे छिपा दिया गया था। अधिकारियों को बोरे में  9.5 करोड़ नकद और 20 किलो चांदी के ईंट मिले हैं।