-रिपोर्ट एवं फोटो धर्मेन्द्र सांगले
इंदौर। कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के बीच शहर में मंगलवार को कुछ रियायतें दी गईं। किराना दुकानों पर जहां भीड़ नजर आई, वहीं शराब की दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ था। आज से गैरेज और सर्विस सेंटर आदि को भी खोलने की अनुमति दी गई है, इसके चलते लोग अपने बंद पड़े वाहनों को सुधरवाने के लिए पहुंच गए। वेबदुनिया ने भी लोगों को मिली रियायतों के बीच शहर का जायजा लिया।