गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. groom's procession came out on the bulldozer
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 जून 2022 (13:12 IST)

बुल्डोजर पर गाजे-बाजे के साथ निकली बारात, लोग पड़े हैरत में

bulldozer
बैतूल। बारात में दूल्हे आमतौर पर लग्जरी कार, बग्घी और घोड़ी पर नजर आते हैं। लेकिन बैतूल का इंजीनियर दूल्हा अपनी बारात बुल्डोजर पर लेकर निकला तो शहर के लोग हैरत में पड़ गए। शहर में पहली बार लोगों ने दूल्हे को बुल्डोजर पर देखा था।
 
यह बारात बैतूल जिले के केरपानी गांव से मंगलवार की रात गाजे-बाजे के साथ निकली थी और दूल्हा बुल्डोजर पर बैठकर चल रहा था और उसे बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया था। दूल्हा अंकुश जायसवाल पेशे से सिविल इंजीनियर है और टाटा कंसल्टेंसी में कार्यरत हैं और उनकी शादी बैतूल के पाढर निवासी स्वाति मालवीय से हो रही है।
 
अंकुश ने कहा कि मैं पेशे से सिविल इंजीनियर हूं और मेरा सपना था कि मेरी बारात जेसीबी मशीन पर निकले। इसको लेकर मैंने अपने परिजनों से बात की परिजन भी तैयार हो गए और मैंने अपनी ख्वाहिश पूरी की। अंकुश की बारात का वीडियो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स कई प्रकार के कमेंट भी कर रहे हैं। शादी के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को कार में घर ले गया था।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र की सियासी महाभारत में अब आगे क्या?, 7 प्वांइट से समझे हर संभव दांवपेंच