शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Government wine contracts closed in Delhi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (12:09 IST)

दिल्‍ली में आज से सरकारी शराब ठेके होंगे बंद, निजी विक्रेता ही कर सकेंगे बिक्री

दिल्‍ली में आज से सरकारी शराब ठेके होंगे बंद, निजी विक्रेता ही कर सकेंगे बिक्री - Government wine contracts closed in Delhi
नई दिल्‍ली। दिल्‍ली में आज से नई आबकारी नीति लागू हो गई है। इस नीति के अनुसार, औपचारिक रूप से दिल्ली में शराब के सरकारी ठेके बंद हो जाएंगे। यह कारोबार अब सिर्फ निजी विक्रेता ही कर पाएंगे। हालांकि आशंका है कि इस नई नीति से निजी दुकानों पर अचानक भीड़ बढ़ जाएगी।

खबरों के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार यानी आज से करीब शराब के सरकारी ठेकों पर ताला लग जाएगा, क्योंकि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति आज से लागू हो गई है यानी कि औपचारिक रूप से दिल्ली में शराब के सरकारी ठेके अब बंद हो जाएंगे और यह कारोबार अब सिर्फ निजी विक्रेताओं के हवाले हो जाएगा।

नई व्यवस्था के तहत दिल्ली सरकार खुदरा शराब के व्यापार से बाहर हो जाएगी। शराब की दुकानें अब कम से कम 500 वर्गफुट क्षेत्र में खोली जाएंगी। दुकानें अब वातानुकूलित व सीसीटीवी से लैस होंगी। नई दुकान की वजह से सड़क पर भीड़ नहीं लगेगी, क्योंकि शराब की बिक्री दुकानों के भीतर ही की जाएगी।
ये भी पढ़ें
नवाब मलिक ने फोड़ा चैट बम, पूछा-काशिफ खान और समीर वानखेड़े में क्या है संबंध...