शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gorakhpur oxygen case investigation
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 सितम्बर 2019 (12:08 IST)

गोरखपुर ऑक्सीजन कांड की जांच में बड़ा खुलासा, 60 बच्चों की हुई थी मौत

Gorakhpur oxygen case
गौरखपुर। यूपी के गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अगस्त 2017 में ऑक्सीजन की कमी से 60 बच्चों की मौत के मामले में आई जांच रिर्पोट में डॉक्टर कफील खान को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया है। इस मामले में डॉक्टर कफील को सस्पेंड कर दिया गया था।
 
प्रमुख सचिव खनिज और भूतत्व विभाग की अगुवाई में हुई जांच के बाद डॉक्टर कफील पर लगाए गए आरोपों में सच्चाई नहीं पाई गई। रिपोर्ट के मुताबिक, कफील ने घटना की रात बच्चों को बचाने की पूरी कोशिश की थी।
 
जांच अधिकारी हिमांशु कुमार, प्रमुख सचिव (टिकट और पंजीकरण विभाग) को यूपी के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 18 अप्रैल को रिपोर्ट सौंपी थी। जांच की रिपोर्ट 5 माह बाद गुरुवार को बीआरडी अधिकारियों ने कफील को दी।
 
उल्लेखनीय है कि गोरखपुर ऑक्सीजन कांड में लगे आरोप के लिए कफील ने 9 महीने जेल में बिताए थे। इसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
 
ये भी पढ़ें
कांग्रेस नेता का विवादित बयान, हनीट्रैप का बड़ा कारण RSS नेताओं का अविवाहित होना...