मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. यूपी : जौनपुर में ऑटो चालक का बना 18500 का चालान, सदमे में जान चली गई
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (08:32 IST)

यूपी : जौनपुर में ऑटो चालक का बना 18500 का चालान, सदमे में जान चली गई

Challan | यूपी : जौनपुर में ऑटो चालक का बना 18500 का चालान, सदमे में जान चली गई
जौनपुर। परिवहन विभाग ने एक गरीब ऑटो चालक का 18,500 रुपए का चालान काट दिया। इस लंबे चालान से ऑटो चालक सदमे आ गया और उसे पास के ही पास के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उसके बाद उसे इलाज के लिए वाराणसी ले जाया। हजारों रुपए खर्च करने के बाद भी ऑटो चालक की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और इस सदमे में उसकी जान चली गई।
मामला जिलाधिकारी तक पहुंचने के बाद परिवहन विभाग से इसकी रिपोर्ट मांगी है। खबरों के अनुसार कलीचाबाद गांव निवासी ऑटो चालक गणेश अग्रहरि का गत 31 अगस्त को परिवहन विभाग की प्रर्वतन अधिकारी स्मिता वर्मा ने चालान बनाया था। गणेश के पास ऑटो का परमिट नहीं था। पर्यावरण सर्टिफिकेट तथा ड्राइविंग लाइसेंस भी उसके पास नहीं था। इसके अलावा ऑटो में और भी कमिया पाई गई थीं। इस पर कुल 18,500 रुपए का चालान काटा गया था।
गणेश के परिजनों के अनुसार चालान कटने के बाद से सदमे से वह बीमार हो गया। स्थानीय डॉक्टरों को दिखाने व ठीक न होने पर उसे वाराणसी ले जाया गया, जहां के एक निजी अस्पताल में उसका निधन हो गया। यह बात पता चलने पर जिलाधिकारी ने एआरटीओ से जानकारी ली। स्मिता ने अधिकारियों को बताया कि ऑटो में 6 कमियां मिलने के कारण ही यह कार्रवाई की थी और उसके वाहन में पुराने वाहन एक्ट के अंतर्गत चालान बना था, नहीं तो नए नियम से जुर्माना और भी ज्यादा होता।
ये भी पढ़ें
भगोड़े मेहुल चौकसी से जल्द होगी पूछताछ, एंटीगुआ के पीएम ने बताया धोखेबाज