गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Truck hits car of ex minister convoy, crpf man dies
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (12:16 IST)

पूर्व मंत्री के काफिले की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, CRPF जवान की मौत

पूर्व मंत्री के काफिले की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, CRPF जवान की मौत - Truck hits car of ex minister convoy, crpf man dies
महाराष्ट्र में पूर्व केन्द्रीय मंत्री हंसराज अहीर के काफिले में शामिल एक वाहन को तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक CRPF जवान एवं वाहन ड्राइवर की मौत हो गई।
 
दुर्घटना चंद्रपुर-नागपुर रोड पर हुई। हादसे के समय अहीर का काफिला इस मार्ग से से गुजर रहा था, तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने पूर्व मंत्री के काफिले शामिल सुरक्षाकर्मियों के वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में सीआरपीएफ के एक जवान एवं महाराष्ट्र सरकार के एक ड्राइवर की मौत हो गई।

अहमदनगर में 4 की मौत : दूसरी ओर महाराष्ट्र के ही अहमदनगर जिले में एक ट्रक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के उपसंभागीय अधिकारी अजित पाटिल ने बताया कि यह हादसा यहां से 27 किलोमीटर दूर अहमदनगर-दौंड सड़क पर स्थित बाबुर्डी बेंड गांव में बुधवार देर रात 3 बजे हुआ।

दौंड की ओर तेज गति से जा रहे ट्रक ने सामने से आ रही एक कार को टक्कर मार दी जिससे कार में सवार 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
ये भी पढ़ें
चिदंबरम की मोदी सरकार को सलाह, मंदी से निकलने का रास्ता दिखा सकते हैं मनमोहन