शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. man lost his wife in gambling
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (07:39 IST)

पैसे खत्म हुए तो जुए में हार गया 'पत्नी'

पैसे खत्म हुए तो जुए में हार गया 'पत्नी' - man lost his wife in gambling
नोएडा। नोएडा में एक सनसनखेज घटनाक्रम में एक व्यक्ति अपनी पत्नी को जुए में दांव पर लगाकर बाजी हार गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति को हिरासत में ले लिया है।
 
यह महिला परिवार के साथ सेक्टर-31 स्थित निठारी गांव में रहती है। महिला ने थाना सेक्टर 20 पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका पति सोमवार को अपने तीन दोस्तों के साथ जुआ खेल रहा था। पैसा खत्म होने पर उसने उसे ही दांव पर लगा दिया और बाजी हार गया।
 
इसके बाद से वह उस पर दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। पति ने दोस्तों को घर बुलाकर उसे अश्लील वीडियो भी दिखाई।
 
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने कहा कि महिला की शिकायत पर आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।