शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. girl blames Chinmayanand arrested
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (12:02 IST)

चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा की मुश्किलें बढ़ी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा की मुश्किलें बढ़ी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में - girl blames Chinmayanand arrested
शाहजहांपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एलएलएम की छात्रा को अदालत ने बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पीड़िता पर चिन्मयानंद को ब्लैकमेल करने का आरोप है। पीड़िता के वकील ने जमानत की अर्जी दाखिल की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया।
 
इससे पहले आज सुबह 23 साल की कानून की इस छात्रा को बुधवार को विशेष जांच टीम (SIT) ने ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया था।
 
एसआईटी प्रमुख और पुलिस महानिरीक्षक नवीन अरोड़ा ने बताया कि छात्रा से मंगलवार को पूछताछ की गई थी। पुख्ता सूबत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराई गई।
 
उन्होंने बताया कि चिन्मयानंद को ब्लैकमेल कर पांच करोड़ मांगने के मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उनमें संजय और विक्रम ने स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने चिन्मयानंद से पांच करोड़ रूपए मांगे थे। युवती के खिलाफ भी इस मामले में शामिल होने के पुख्ता सूबत मिले हैं।
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु उपचुनाव के लिए AIADMK प्रत्याशी घोषित