शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. मुंबई के रेलवे स्टेशन के नकदी काउंटर से लूटे गए 44 लाख रुपए, अपराधी की तलाश जारी
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 सितम्बर 2019 (18:30 IST)

मुंबई के रेलवे स्टेशन के नकदी काउंटर से लूटे गए 44 लाख रुपए, अपराधी की तलाश जारी

Mumbai railway station | मुंबई के रेलवे स्टेशन के नकदी काउंटर से लूटे गए 44 लाख रुपए, अपराधी की तलाश जारी
मुंबई। शहर के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) पर एक अज्ञात व्यक्ति स्टेशन के कैश काउंटर में कथित रूप से घुसकर लगभग 44 लाख रुपए लेकर भाग गया। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार देर रात को हुई लेकिन मामला सोमवार सुबह सामने आया, जब रेलवे स्टेशन के मुख्य काउंटर के कर्मचारी ने वहां नकदी नहीं पाई।
 
उन्होंने तब रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों को सतर्क किया जिन्होंने कुर्ला में जीआरपी से संपर्क करने में मदद की। अधिकारी ने कहा कि जगह पर लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच की जा रही है तथा आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी जारी है।