रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. girl's bravery helps to catch leopard
Written By
Last Modified: गाजियाबाद , शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (10:29 IST)

युवती ने दिखाई बहादुरी, हिंडन वायुसेना स्टेशन के पास पकड़ाया तेंदुआ

युवती ने दिखाई बहादुरी, हिंडन वायुसेना स्टेशन के पास पकड़ाया तेंदुआ - girl's bravery helps to catch leopard
गाजियाबाद। शहर में हिंडन वायुसेना स्टेशन से लगी एक कॉलोनी में एक तेंदुआ घुस आया और उसने एक नाबालिग लड़के पर हमला कर दिया जिससे लोगों में भय का माहौल बन गया। लेकिन 21 साल की एक युवती की बहादुरी से तेंदुआ पकड़ लिया गया।
 
थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव के अनुसार घटना शुक्रवार रात हुई, जब कृष्णा विहार कुटी इलाके के लोग वहां अपनी रोजमर्रा की चीजें खरीद रहे थे, तभी वहां तेंदुआ आ गया और उसने 8 साल के लड़के आकाश, 32 साल के व्यक्ति संदीप और साथ ही एक बछड़े पर हमला कर दिया जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
 
इसके बाद तेंदुआ सत्यपाल नाम के एक व्यक्ति के घर में घुस गया जिसकी 21 साल की लड़की प्रीति ने उसे देख लिया। वह सूझबूझ दिखाते हुए तेंदुए को पीछे छोड़कर अपने कमरे से निकल गई और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। शनिवार सुबह मेरठ से वन विभाग की एक टीम यहां आई और तेंदुए को बेहोश कर अपने साथ ले गई।
 
जिला मजिस्ट्रेट निधि केसरवानी ने कहा कि बहादुर लड़की को उसके साहसिक कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देने की खातिर राज्य एवं केंद सरकार के पास अनुशंसा पत्र भेज दिए गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सीरिया पर ट्रंप के हमले से वैश्विक बाजार बेहाल